मेरठ, जनवरी 10 -- बागपत रोड स्थित विद्या ग्लोबल स्कूल के मेधावी छात्रों ने विकसित एवं संचालित नवाचारी परियोजना नई उम्मीद को देशभर से प्राप्त लगभग एक लाख प्रविष्टियों में से राष्ट्रीय स्तर की शीर्ष 100 परियोजनाओं में स्थान प्राप्त हुआ है। नई उम्मीद एक डिजिटल मेडिकल सहायता एप्लीकेशन है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सरल एवं वहनीय बनाना, चिकित्सा संसाधनों के पुनः उपयोग को प्रोत्साहित करना व एक सशक्त सामुदायिक सहयोग प्रणाली का निर्माण करना है। यह परियोजना विद्या ग्लोबल स्कूल के जिज्ञासु, प्रतिभाशाली एवं सामाजिक चेतना से प्रेरित छात्रों द्वारा विकसित की गई है, जिनमें दृष्टि एवं नंदिनी (कक्षा 8), मानन त्यागी व तेजस (कक्षा 9), अब्राहम अली (कक्षा 11) शामिल हैं। इस उपलब्धि पर संस्थान के चेयरमैन प्रदीप कुमार जैन ने छात्रों, शिक्षकों ए...