नई दिल्ली, जनवरी 15 -- First Confirm Contestant of 'The 50': रिएलिटी शो 'द 50' के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है। टीवी एक्टर करण पटेल इस शो में हिस्सा लेने जा रहे हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ये बात कन्फर्म की है। उन्होंने लिखा, 'एक शेर को दूसरे शेर का बुलावा आया है...एक्साइटमेंट भी है...और सवाल भी। 'द 50' 1 फरवरी से जियोहॉटस्टार और कलर्स टीवी पर।'कब शुरू होगा ये शो? 'द 50' 1 फरवरी से जियोहॉटस्टार और कलर्स टीवी पर आएगा। इस फिल्ममेकर, यूट्यूबर और कोरियोग्राफर फराह खान होस्ट करने वाली हैं। इस शो में कुल 50 सेलेब्स पार्टिसिपेट करने वाले हैं। वे 50 दिनों तक एक घर में रहेंगे और टास्क परफॉर्म करेंगे। 'बिग बॉस' की तरह इस रिएलिटी शो में भी एलिमिनेशन होंगे। View this post on Instagram A post shared by Karan Patel (...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.