नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में दमदार शतक लगाया। रोहित शर्मा ने लगातार पारियों में रन बनाकर अपने फॉर्म में होने के सबूत दे दिए हैं। टी20 और टेस्ट को अलविदा कह चुके रोहित के संन्यास को लेकर कई तरह की बातें चल रही थीं। कुछ पूर्व खिलाड़ियों और विशेषज्ञों ने भी उनके करियर के भविष्य पर सवाल उठाए थे। सिडनी में दमदार शतक लगाने के बाद रोहित शर्मा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने क्रिकेट भविष्य को लेकर खुलकर बात की थी। रोहित शर्मा ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम की कप्तानी की थी। हालांकि ये उनका आखिरी दौरा साबित हुआ, क्योंकि इस सीरीज के बाद उन्होंने अगले कुछ महीने बाद टेस्ट से संन्यास ले लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टे...