मेरठ, जून 10 -- प्रांतीय नौचंदी मेले के पटेल मंडप में मंगलवार को लोकगीतों की ऐसी बयार बही, कि श्रोताओं की तालियों की गड़गड़ाहट से मंडप गुंजायमान रहा। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोकगायक सुरेश कुशवाहा और सुरीली आवाज़ की धनी मानवीय जया ने भावपूर्ण प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ सांगीतिक साधना से हुई। पटेल मंडप में कार्यक्रम का शुभारंभ मेला समिति के सदस्य संजय जैन, नरेन्द्र राष्ट्रवादी, नासिर सैफी तथा नगर निगम इंस्पेक्टर जितेन्द्र अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। गणेश वंदना "वक्रतुंड महाकाय" की मंगलध्वनि के साथ जैसे ही साज उठे, वातावरण में भक्ति, भव्यता और लोकसंस्कृति का संगम दिखाई दिया। लोक गायक सुरेश कुशवाहा ने सबसे पहले "है तेरा आसरा दीन बंधु दुःखियों के दाता" सुनाकर...