नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- 'दृश्यम 3' में जयदीप अहलावत, अक्षय खन्ना को रिप्लेस नहीं करेंगे। इस बात को खुद 'दृश्यम 3' के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने कन्फर्म किया है। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अक्षय खन्ना से जुड़े विवाद पर खुलकर बात की और ये भी बताया कि इस पूरे विवाद पर फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन का क्या रिएक्शन आया है। पढ़िए।बदल रहे हैं स्क्रिप्ट अभिषेक पाठक ने बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह 'दृश्यम 3' की स्क्रिप्ट बदल रहे हैं। उन्होंने कहा, "नहीं, जयदीप अहलावत, अक्षय खन्ना की जगह नहीं ले रहे हैं। मैं स्क्रिप्ट बदल रहा हूं और अक्षय खन्ना के किरदार की जगह एक नया किरदार लिख रहा हूं।"पूरे विवाद पर अजय देवगन का रिएक्शन उन्होंने इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया कि इस पूरे विवाद पर अजय देवगन का क्या कहना है? उनका क्या स्टैंड...