हल्द्वानी, जनवरी 16 -- किसान आयोग के उपाध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने आंचल दुग्ध संघ लालकुआं का किया भ्रमण दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं पर की चर्चा, गुणवत्ता व स्वच्छता व्यवस्था का लिया जायजा लालकुआं, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने गुरुवार को नैनीताल आंचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, लालकुआ का भ्रमण किया। उन्होंने दुग्ध संग्रहण, प्रसंस्करण, गुणवत्ता नियंत्रण, पैकेजिंग और स्वच्छता व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। उपाध्यक्ष ने कहा कि दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध उत्पादन की लागत, पशु आहार, पशु स्वास्थ्य सेवाओं और समय पर भुगतान जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आयोग इन समस्याओं को गंभीरता से ले रहा है और इनके स्थायी समाधान के लिए सरकार स्तर पर ठोस पहल की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुग्ध उत्पादकों क...