बेंगलुरु, अगस्त 16 -- कर्नाटक के कांग्रेस विधायक बसवराजू वी शिवगंगा ने शनिवार को दावा किया कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार दिसंबर के बाद राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। हालांकि, यह दावा करते ही विधायक की मुश्किलें बढ़ गईं। शिवकुमार, जो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं, ने शिवगंगा के बयान को पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करार दिया और कहा कि उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। चन्नगिरी से विधायक शिवगंगा ने दावणगेरे में संवाददाताओं से कहा, "दिसंबर के बाद डीके मुख्यमंत्री बनेंगे...।" उन्होंने पहले भी मुख्यमंत्री बदलने के बारे में मीडिया में इसी तरह का बयान दिया था और कहा था कि शिवकुमार आने वाले दिनों में यह भूमिका संभालेंगे। बाद में शिवकुमार ने एक बयान में कहा कि कई चेतावनियों के बावजूद, शिवगंगा लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं और "उन्हें नोटिस भेजा जाएगा।" उपम...