नई दिल्ल, अक्टूबर 21 -- दीवाली की अगली सुबह राजधानी दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से 36 में प्रदूषण का स्तर 'रेड जोन' में दर्ज किया गया। कई इलाकों में AQI 400 पार रहा। आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा- "AQI 999 से भी ज्यादा, दिल्ली सरकार डाटा छिपा रही है।" आप नेता ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और AQI डाटा पर तीन सवाल भी किए। इसके साथ ही दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर तंज भी कसा।AQI 999 से भी ज्यादा, सौरभ भारद्वाज आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया- "AQI 999 से भी ज़्यादा। सरकार AQI का डाटा छुपा रही है, मगर लोगों के अपने पॉल्यूशन मॉनिटरिंग डिवाइस सच दिखा रहा है।" आप नेता ने आगे बताया, किसी ने ये वीडियो भेजा है। इसके बाद लिखा- सवाल है सरकार क्यों...