मोतिहारी, जुलाई 9 -- तुरकौलिया। दलित मुस्लिम धोबी को हिन्दू धोबी (बैठा रजक) के समान अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए तुरकौलीया बीस सूत्री कमिटी का शिष्टमंडल सीएम नीतीश कुमार से मिलकर मांग पत्र सौंपा। बीस सूत्री के सदस्य रुस्तम आलम ने बताया कि अनुसूचित जाति हिन्दू धोबी के समान पेशा करने के बावजूद आरक्षण सुविधा का लाभ मुस्लिम धोबी को नहीं मिला है। जिसके कारण मुस्लिम धोबी की प्रगति नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि जब धर्म के आधार पर समाज में हमें बराबरी का सम्मान का दर्जा प्राप्त नहीं है और हम आर्थिक समाजिक एवं शैक्षणिक रूप से अत्यन्त पिछड़े हुए हैं। सत्य तो यह है कि हम अनुसूचित जाति के तरह ही समाज के निचले पैदान पर खड़े हैं। तो सरकार का संवैधानिक दायत्वि जाति का दर्जा देकर वहीं सुविधायें दे। ताकि समाजिक न्याय की अवधारण जो संविधान में म...