लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- दून पब्लिक स्कूल में करवा चौथ के त्योहार पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महिलाएं डांडिया गीत और संगीत पर झूम उठी। महिलाओं ने गीत गाकर करवा चौथ का उत्सव किया है। विद्यालय प्रबंधन समिति ने वार्डन निदेशिका सुरेंद्र कौर के नेतृत्व में करवा चौथ के त्योहार पर सभी शिक्षिकाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां देते हुए 'तेरे माथे की कुमकुम को मैं तिलक लगाकर घूमूंगा, तेरी बाली की छुम छुम को दिल से लगा कर छू लूगा गाकर लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया है। महिलाओं ने डांडिया नृत्य की भी प्रस्तुति दी है। प्रबंधक डॉ गुरमेज़र सिंह ने करवा चौथ को दृढ़ता और पवित्रता का प्रतीक बताया है। अखंड सौभाग्य और प्रेम के पर्व पर उन्होंने त्यौहार को मनाते हुए उपहार देकर सभी को त्यौहार की बधाई दी हैं। सह प्रबंधक गुरप्रीत सिंह और प्रधानाचार्या कविता श...