अल्मोड़ा, सितम्बर 10 -- अल्मोड़ा। नगर निवासी एक महिला ने जागेश्वर क्षेत्र निवासी एक युवक पर तेजाब फैंकने की धमकी देने और सोशल मीडिया में आपत्तिजनकर फोटो वायरल कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। मामले में कार्रवाई को लेकर युवती के परिजन एसएसपी देवेंद्र पींचा से मिलने पहुंचे। एसएसपी ने टीम गठित कर मामले की जांच करने और आरोपी युवक पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। नगर निवासी एक महिला का कहना है कि जागेश्वर निवासी युवक उसे आए दिन फोन कर परेशान कर रहा है। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। यहां तक कि युवक ने उसके ऊपर एसिड फैंकने की चेतावनी दी है। आरोप लगाया है कि बीते दिनों युवक ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में उसकी फोटो वायरल का आपत्तिजनकर शब्द लिखे। इस पर मंगलवार को परिजन के साथ पीड़ित महिला एसएसपी से मिलने पहुंची। उन्होंने पूर...