नई दिल्ली, जून 6 -- भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल के इन दिनों कई वजहों से सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों उनके लिए आईपीएल 2025 कुछ खास नहीं रहा। युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे। उनकी टीम को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम ने तगड़ी टक्कर दी और ऐतिहासिक जीत हासिल की। ऐसे में अब युजवेंद्र की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने जहां बीते रोज चहल के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा। वहीं, युजवेंद्र संग लिंकअप की खबरों को लेकर ट्रोल को को मुंह तोड़ जवाब दिया।ट्रोल को दिया करारा जवाब दरअसल, बीते रोज आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र चहल की टीम पंजाब किंग्स की हार के बाद एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के सामने आते ही लोगों ने फिर से चहल और महवश के लिंकअप को लेकर बातें करनी शुरू कर दी। ऐसे...