अमरोहा, जनवरी 13 -- अमरोहा, संवाददाता। जोया स्थित द आर्यंस क्रिकेट अकादमी में चल रहे जसवंत सिंह (साहब) अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार का मैच सीसीएस क्रिकेट अकादमी मुरादाबाद और मॉडर्न पब्लिक स्कूल मुरादाबाद के बीच खेला गया। मॉडर्न पब्लिक स्कूल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। 35 ओवर में 211 रन बनाए। आदित्य राठौर ने 53 व अयान ने 35 रन की पारी खेली। सीसीएस की ओर से शाहनवाज और शोएब ने दो-दो विकेट लिए। मॉडर्न पब्लिक स्कूल मुरादाबाद ने 72 रन से जीत दर्ज की। सीसीएस की ओर से लव ने 50 और हाशन ने 42 रन का योगदान दिया। मॉडर्न पब्लिक स्कूल से सैय्यद फैज अली ने तीन व मोहम्मद अली ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ-द-मैच यूपी रणजी ट्रॉफी प्लेयर शानू सैनी ने मॉडर्न पब्लिक स्कूल मुरादाबाद के सैय्यद फैज अली को व कोच उमैर ने मैच आफ-द-फाइटर का प...