नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया होता रहता है। इसका सबसे ताजा नमूना हाल में उस वक्त देखने को मिला, जब एक जापानी क्रिएटर ने दुनिया से सामने 'स्मार्ट ब्रा' को पेश किया। स्मार्ट ब्रा की खासियत है कि यह हुक से नहीं बल्की बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन (फिंगरप्रिंट) से खुलती है। स्मार्ट ब्रा के क्रिएटर ने X पर एक वीडियो में इस ब्रा को इंट्रोड्यूस किया। इस अजीबो-गरीब आविष्कार को देख कर यूजर्स को हंसी भी आई और इसको लेकर उनके मन में काफी जिज्ञासा भी हुई। ZAWAWORKS नाम के स्टूडेंट इनोवेटर ने इसे बनाया है। प्लेफुल कॉन्सेप्ट के तौर पर किया गया डिजाइनक्रिएटर ने बताया कि ब्रा फिंगरप्रिंट रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी पर काम करती है और इसे रिश्तों में धोखाधड़ी को रोकने के लिए एक प्लेफुल कॉन्सेप्ट के तौर पर डिजाइन किया गया है। पासव...