कानपुर, दिसम्बर 14 -- कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव 'तरंग' का तीसरा दिन रचनात्मकता, ऊर्जा और प्रतिस्पर्धा का शानदार संगम बनकर सामने आया। सुबह से देर शाम तक कला, साहित्य, नृत्य और संगीत के रंग बिखरे रहे। विद्यार्थियों ने प्रतिभा से यह साबित कर दिया कि चिकित्सा शिक्षा के साथ-साथ कला और संस्कृति में भी किसी से कम नहीं हैं। कार्यक्रम की शुरुआत ललित कला प्रतियोगिता से हुई, जिनमें रोड पेंटिंग, फेस पेंटिंग और वॉलपेंटिंग शामिल रहीं। कैंपस की दीवारें और गलियारे छात्रों की कल्पनाशक्ति और सामाजिक संदेशों से सजी नजर आईं। रंगों के माध्यम से युवाओं ने अपनी सोच और संवेदनाओं को जीवंत कर दिया। साहित्यिक प्रतियोगिताओं में दमदार प्रस्तुतियां रहीं। वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने तर्क, तथ्य और आत्मविश्वास के साथ अपने विचार ...