पूर्णिया, अक्टूबर 23 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। प्रशासनिक सतर्कता ने एक बार फिर मजाक को गंभीर अपराध बनने से रोक दिया। बनमनखी प्रखंड कार्यालय में एक अज्ञात व्यक्ति ने 'डॉगी कुमार के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया। आवेदन में आवेदक का नाम डॉगी कुमार पिता का नाम कुत्ता कुमार विश्वास, और माता का नाम डॉगी देवी दर्ज था। इतना ही नहीं आवेदन के साथ शपथ पत्र और मोबाइल नंबर 9955699339 भी संलग्न था। मामला सामने आते ही कार्यालय में हड़कंप मच गया। राजस्व पदाधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज ने बताया कि यह आवेदन 8 अक्टूबर 2025 को प्राप्त हुआ था। दस्तावेजों की जांच के दौरान जब नाम पढ़ा गया तो अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। उन्होंने कहा कि यह हरकत स्पष्ट रूप से प्रशासन की छवि खराब करने की मंशा से की गई थी। मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों ...