संभल, जनवरी 20 -- संभल। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 की तैयारियों को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनन्तिम निर्वाचक नामावली 2025 में समान रूप से प्रदर्शित हो रहे मतदाताओं के नामों के सत्यापन तथा मतदान केंद्रों और मतदेय स्थलों के आवश्यक स्थानांतरण पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान डुप्लीकेट मतदाताओं के मौके पर जाकर चिन्हांकन पर विशेष जोर दिया गया। विकासखंडवार सर्वाधिक डुप्लीकेसी वाले क्षेत्रों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि डुप्लीकेट मतदाताओं का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही बीएलओ की कार्यप्रणाली की भी स...