नई दिल्ली, जनवरी 14 -- अगर आप भारतीय सिनेमा में दिलचस्पी रखते हैं तो गुरु दत्त के काम से जरूर वाकिफ होंगे। गुरु दत्त एक शानदार एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। आज हम आपको गुरु दत्त की एक ऐसी सुपरहिट फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसके प्रीमियर के बाद गुरु दत्त ने फिल्म के अंत को बदलने का फैसला लिया था। हालांकि, बाद में सोचने के बाद उन्होंने अंत बदलने वाले का फैसला रोक दिया।क्या है उस फिल्म का नाम? हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है साहेब बीबी और गुलाम। इस फिल्म में गुरु दत्त, मीना कुमारी और रेहमान खान नजर आए थे। साहेब बीबी और गुलाम उस वक्त की सुपरहिट फिल्म थी और आज इस फिल्म को क्लासिक फिल्म का दर्जा हासिल है।फिल्म के अंत को बदलना चाहते थे गुरु दत्त साहेब बीबी और गुलाम बिमल मित्र द्वारा लिखी गई एक बंगाली उपन्यास पर आधारित फिल्म थ...