गोरखपुर, दिसम्बर 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय भवन में शुक्रवार को वार्षिक टेक्नो‑मैनेजमेंट महोत्सव 'टेक सृजन 2026' का उद्घाटन सत्र का आयोजन हुआ। यह उत्सव विश्वविद्यालय के छात्र क्रियाकलाप परिषद के अंतर्गत तकनीकी उप परिषद द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इस वर्ष इसमें देश के विभिन्न प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों से बड़ी संख्या में छात्रों की भागीदारी रही। महोत्सव 14 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिष्ठित भौतिकी वैज्ञानिक, प्रसिद्ध शिक्षक तथा पदमश्री प्रो एचसी वर्मा उपस्थित रहे। वह वर्ष 2017 तक आईआईटी कानपुर में शिक्षक रहे हैं। अध्यक्षता कार्यवाहक कुलपति प्रो. जीउत सिंह ने की। महोत्सव में अभियंत्रण एवं प्रबंधन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े...