नई दिल्ली, अगस्त 22 -- एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड में श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किए जाने को लेकर अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर सदगोपन रमेश ने इसके लिए सीधे-सीधे भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि गंभीर सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों का साथ देते हैं, जिन्हें वह पसंद करते हैं। जो खिलाड़ी उन्हें पसंद नहीं, उनको वह नहीं चाहते। रमेश ने गंभीर के कोचिंग ट्रैक रिकॉर्ड पर भी सवाल उठाया है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर रमेश ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से टेस्ट सीरीज ड्रॉ होने पर बनाए जा रहे 'नैरेटिव' पर भी सवाल उठाया है। पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'वह सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं जिन्हें वह पसंद करते...