रुद्रपुर, जुलाई 19 -- केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को उत्तराखंड निवेश उत्सव में शामिल होने पहुंचे, यहां कहा कि जब तक छोटे राज्यों और पूर्वोत्तर के राज्यों का विकास नहीं होगा तब तक देश का समान विकास नहीं हो सकता है। देश आगे नहीं बढ़ सकता है। कार्यक्रम में बोलते हुए शाह ने कहा, 'जब उत्तराखंड के लोग राज्य की मांग के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड के आंदोलनकारियों को प्रताड़ित किया।' इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को हवन में हड्डी डालने का काम बंद करना चाहिए। शाह ने कहा कि इसलिए मोदी सरकार ने छोटे राज्यों और पूर्वोत्तर राज्यों के विकास पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने यह बात राज्य के रुद्रपुर में आयोजित एक लाख करोड़ रुपए के निवेश उत्सव के मौके पर कही। उन्होंने कहा, 'छोटे राज्यों को लेकर राजनीतिक पंडि...