नई दिल्ली, अगस्त 22 -- मुकेश खन्ना का शक्तिमान कौन होगा, इस बारे में कोई नहीं जानता है। मुकेश खन्ना ने अभी तक नहीं बताया है कि उनका शक्तिमान कौन होगा, लेकिन वो कई ऐसा नाम ले चुके हैं जिन्हें वो शक्तिमान के रूप में नहीं देखते हैं। इन नामों में जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ का नाम भी शामिल है। अब मुकेश खन्ना ने बताया कि क्यों वो टाइगर श्रॉफ को शक्तिमान के रूप में नहीं देखते हैं।मुकेश खन्ना बोले कोई पहलवान नहीं है शक्तिमान रिपब्लिक भारत से खास बातचीत के दौरान मुकेश खन्ना से एक दर्शक ने पूछा शक्ति आपके लिए क्या है? फिजिकली मजबूत होना या मेंटली एक साइकोलॉजिकल फैक्ट बना लेना? सवाल के जवाब में मुकेश खन्ना ने कहा कि शक्तिमान कोई पहलवान नहीं है। शक्तिमान की शक्ति कुछ नहीं है। शक्तिमान एक पत्थर अपनी आंखों से तोड़ देता है। शक्तिमान के लिए मुझे शक्त...