संवाददाता, दिसम्बर 22 -- देशभर में चर्चित बुलंदशहर के हाईवे गैंगरेप केस में करीब नौ साल बाद सोमवार को सजा सुनाई गई। विशेष सत्र न्यायाधीश पॉक्सो अधिनियम ओमप्रकाश वर्मा तृतीय के न्यायालय ने पांचों अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। न्यायाधीश ने पांचों अभियुक्तों पर 1.81-1.81 लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। इसी के साथ इस जघन्य रेप कांड के एक दोषी युवक की सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है जिसने दो दिन पहले दोषी ठहराए जाने के दिन वापस जेल जाते समय बड़ी बेशर्मी से मीडिया कर्मियों से मुस्कुराते हुए कहा था- 'जियो मेरे शेरों, बहुत बढ़िया, ऐ और.।' सोमवार को सजा सुनाए जाने के बाद भी उस दोषी के चेहरे पर कोई पश्चाताप नहीं दिख रहा था। मां-बेटी के साथ बुलंदशहर हाईवे पर हुए गैंगरेप का मामला न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि देशभर की सुर्खियां बना था। गै...