अल्मोड़ा, जुलाई 15 -- अंतरराष्ट्रीय सप्तऋषि अखाड़ा परिषद के महामंडलेश्वर बने कैलाशानंद महाराज का मंगलवार को स्वागत किया गया। महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज की ओर से प्रेसवार्ता कर जल्द ही कार्यो को शुरू करने की घोषणा की। कहा कि जागेश्वर धाम में अखाड़ा व धर्मशालाओं का निर्माण किया जाएगा। उज्जैन में अंतर्राष्ट्रीय सप्तऋषि अखाड़ा परिषद के संत समागम सम्मेलन में जागेश्वर के मुख्य पुजारी हेमंत भट्ट (कैलाशानंद महाराज) को महामंडलेश्वर की पदवी से नवाजा गया। वहीं, कृष्ण चंद्र काण्डपाल को अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता का दायित्व दिया गया है। मंगलवार को कैलाशानंद महाराज के अल्मोड़ा आने पर उनका स्वागत किया गया। प्रेसवार्ता कर महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज ने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार प्रसार, जागेश्वर धाम में अखाड़ा व धर्मशालाओं के निर्माण, धर्मांतरण क...