मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बेटी हित सामाजिक संगठन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में धरना दिया। इस दौरान संगठन के सदस्यों ने पटना स्थित शम्भू गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली जहानाबाद की छात्रा से हुई दरिंदगी एवं उसकी हत्या पर विरोध जताया और इसकी सीबीआई जांच की मांग की। इसके बाद संयोजक देवी लाल, सह संयोजक मनोज कुमार सिंह, डॉ. विजयेश कुमार, प्रो. अरुण कुमार सिंह, संजय कुमार के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मिलकर इसको लेकर ज्ञापन सौंपा। मौके पर सुखदेव ओझा, अभिजीत पांडेय, संजीव कुमार, राज किशोर सिंह, केशव मिंटू, सिद्धांत कश्यप, जूही, प्रीतम, किरण देवी महतो, कंचन गुप्ता, राजीव कुमार उर्फ टुनटुन सिंह, अजय कुमार चौहान, सुनील कुमार, रवि कुमार, वंदना शर्मा, रंजीत पटेल, प्रभात कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...