नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुख्यमंत्री हल्के-फुल्के अंदाज में कह रही हैं- "ये जहां फाइल पर कहते हैं अंगूठा लगा दो, मैं लगा देती हूं..." वीडियो क्लिप शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर सीएम रेखा गुप्ता पर 'फुलेरा की पंचायत' वाली सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए तंज कसा है।जहां फाइल पर कहते हैं अंगूठा लगा दो. आप के एक्स हेंडल द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो 7 अक्तूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के दिन का है। सीएम रेखा गुप्ता त्रिलोकपुरी में एक मंच से भाषण दे रही थीं। उनके बगल में विधायक रविकांत भी खड़े थे। सीएम रेखा गुप्ता विधायक की तरफ इशारा करके कहती हैं- "मुझे नहीं पता है। ये जहां फाइल पर कहता है अंगूठा लगा दो, मैं वही लगा देती हूं। अब ये जानें और तुम जानो। मेरी तरफ से कोई मनाही ...