नई दिल्ली, जून 16 -- ऑटो इंडस्ट्री में कई बार कुछ मॉडल की जोड़ी बन जाती है। यानी की ग्राहकों को इस जोड़ी में से ही कोई मॉडल पसंद आता है। इन दिनों टाटा मोटर्स के साथ भी कुछ ऐसी ही चल रहा है। दरअसल, टाटा नेक्सन और टाटा पंच इन दिनों खूब बिक रही है। टाटा मोटर्स ने मई 2025 में घरेलू बाजार में 41,557 पैसेंजर व्हीकल बेचे। कंपनी को साल दर साल बिक्री में 11% की गिरावट का सामना करना पड़ा। जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 46,700 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी। इस बार टॉप कंपनियों की लिस्ट में टाटा मारुति, महिंद्रा और हुंडई के बाद चौथे नंबर पर रही। खास बात यह है कि पिछले महीने बेची गई कुल 41,557 यूनिट में से पंच और नेक्सन की सब 4-मीटर SUV जोड़ी ने 60% से ज्यादा का योगदान दिया। यानी ये करीब 26,000 यूनिट से भी अधिक है। टाटा पंच पिछले 12 से 15 महीनों स...