वाराणसी, जनवरी 9 -- वाराणसी। हास्य व्यंग्य के रचनाकार डॉ. अजीत श्रीवास्तव 'चपाचप बनारसी' की जयंती गुरुवार को काव्य गोष्ठी हुई। अस्सी स्थित एक होटल में हुए आयोजन के मुख्य अतिथि मुंशी प्रेमचंद संस्थान के अध्यक्ष डॉ. दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ.वीरेंद्र मिश्रा रहे। रसवर्षा संस्थान की ओर से हुए आयोजन की अध्यक्षता पूर्व जिला जज डॉ.चंद्रभाल सुकुमार ने की। काव्य गोष्ठी में प्रो.इशरत जहां, ऋतु दीक्षित, भुलक्कड़ बनारसी, विंध्याचल पांडेय 'सगुन', नूतन सिंह, गिरीश पांडेय 'काशिकेय', वासिफ बनारसी, बुद्धदेव तिवारी, विकाश विदीप्त, हेमंत निर्भीक, झरना मुखर्जी, अहमद आजमी, आशिक बनारसी ने काव्यपाठ किया। स्वागत डॉ. चकाचौंध ज्ञानपुरी, संचालन गोपाल केशरी तथा धन्यवाद ज्ञापन राजेश मिश्र ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...