कोडरमा, अक्टूबर 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी अपनाओ, देश को आत्मनिर्भर बनाओ अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी कोडरमा जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने की। बैठक में सभी मंडल अध्यक्षों के साथ कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। जोशी ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि पार्टी कार्यकर्ता रथ यात्रा निकालकर गांव-गांव और घर-घर पहुंचें, ताकि स्वदेशी उत्पादों के प्रति जनजागरूकता फैलाई जा सके। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक मंडल में कार्यशाला आयोजित कर अभियान की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके बाद एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक कार्यकर्ता घर-घर जाकर स्वदेशी जागरण का स्टीकर लगाएँगे और पर्चे वितरित करेंगे। साथ ही, जीएसटी में कमी से जनता को मिलने वाले लाभों की...