जोया (अमरोहा) संवाददाता, सितम्बर 15 -- यूपी के अमरोहा में घरवाली और बाहरवाली का हाईवोल्टेज ड्रामा सामने आया है। युवक ने पहली पत्नी के रहते हुए प्रेमिका से भी शादी रचा ली। उसके लिए अलग किराए का घर भी ले लिया। प्रेमिका को दिलाया दिया कि घर वाले मान जाएंगे तो तुम्हें घर ले चलेंगे। दोनों पत्नियों के साथ समय बिताने के लिए दोनों से झूठ भी बोलता रहा। इसी बीच उसकी एक गलती ने दोनों पत्नियों का आमना-सामना करा दिया। इसके बाद तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने बमुश्किल दोनों को समझाकर शांत किया। अब परिजनों व ग्रामीणों द्वारा विवाद हल कराने का प्रयास किया जा रहा है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का युवक शादी के पहले से ही एक युवती से प्यार करता था। परिजनों के दबाव पर प्रेमिका की जगह एक अन्य युवती से उसको शादी करनी पड़ी। शादी के बाद भी प्रेमिका ...