नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- केरल हाईकोर्ट ने बुधवार को एक जनहित याचिका स्वीकार करते हुए 'ग्लोबल अयप्पा संगमम की विस्तृत जानकारी देने को कहा। याचिका में त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) द्वारा सबरीमाला के पास पंबा में इसी कार्यक्रम को आयोजित करने की योजना को चुनौती दी गई थी। यह याचिका अजीश कलाथिल गोपी ने स्वयं पेश होकर दायर की। उन्होंने तर्क दिया कि प्रस्तावित कार्यक्रम भगवान अयप्पा के नाम पर एक राजनीतिक सभा है, जिसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इस पर टीडीबी ने कहा कि संगमम का उद्देश्य सबरीमला को एक वैश्विक तीर्थस्थल के रूप में प्रस्तुत करना और 'तत्त्वमसि के सार्वभौमिक संदेश का प्रसार करना है। बोर्ड ने आगे कहा कि यह कार्यक्रम उसके प्लैटिनम जयंती समारोह के साथ भी मेल खाता है। न्यायमूर्ति देवन रामचंद्रन और न्यायमूर्ति श्याम कुमार वी. एम. की खंडप...