नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- गोवा में टेल्स ऑफ कामसूत्र एंड क्रिसमस सेलिब्रेशन नाम से कार्यक्रम आयोजित करने का सोशल मीडिया पर प्रचार हुआ। इसे लेकर भारी आक्रोश के बाद गोवा पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और दिसंबर में होने वाले आयोजन पर रोक लगा दी है। साथ ही, सभी विज्ञापनों को हटाने के निर्देश दिए हैं। गोवा पुलिस ने अपने बयान में कहा, 'हमने इस मामले का तत्काल संज्ञान लिया है और आयोजकों को कार्यक्रम आगे नहीं बढ़ाने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी विज्ञापनों को सोशल मीडिया से तुरंत हटाने को कहा गया है।' राज्य भर के सभी पुलिस थानों को आगामी आयोजनों पर सतर्क निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी पढ़ें- कट्टरपंथ की ओर धकेलने वालों पर होगी सबसे कड़ी कार्रवाई: उपराज्यपाल सिन्हा शिकायतकर्ता अरुण पांडे गोवा स्थित एनजीओ अर्ज के संस्थापक-निदेशक है...