अल्मोड़ा, दिसम्बर 27 -- भनौली तहसील के लोगों एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। कहा कि बेलक, कफलनी, सुकना, चपडोला, डणाऊं, मेलगांव, आरासलपड़, बजेला, तापनी, नैलपड़, खनीकोट आदि गांवों में गुलदार का आतंक काफी बढ़ गया है। उन्होंने पिंजरे लगाने व मुआवज की शर्तों में रियायत देने आदि की मांग की। ज्ञापन में बसंत सिंह, किशन सिंह बेलक, कृपाल दत्त, मोहन चंद्र, शिव दत्त पांडे, किशन सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...