हरिद्वार, जनवरी 22 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पंडित श्रीराम शर्मा ने गायत्री मंत्र के जरिये भक्ति को गर्भगृह की सीमाओं से निकालकर आम लोगों की जिव्हा तक पहुंचाने का ऐतिहासिक काम किया। उन्होंने कहा कि आज शांतिकुंज के शताब्दी समारोह में हो रहे आयोजन को पूरा विश्व देख रहा है। करोड़ों श्रद्धालुओं को एक सूत्र में बांधना किसी सामान्य व्यक्ति के बस की बात नहीं, यह केवल तपस्या और साधना से ही संभव है। कनखल स्थित बैरागी कैंप में शांतिकुंज के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि पंडित श्रीराम शर्मा और वंदनीय मां भगवती देवी ने एक ही नश्वर शरीर में अनेक युगों का काम कर दिखाया। उन्होंने ऐसा वटवृक्ष तैयार किया, जिसकी छाया में आज 100 से अधिक देशों में 15 करोड़ से ज्यादा अनुयायी अध्यात्म के रास्ते पर चल रहे हैं। शाह ने कहा कि ...