प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- ईश्वर शरण पीजी कॉलेज की सांस्कृतिक समिति की ओर से बुधवार को गांधी माह की शुरुआत हुई। 'गांधी और युवा शक्ति विषयक उद्घाटन व्याख्यान देते हुए प्रसिद्ध गांधीवादी चिंतक प्रो. कृष्ण स्वरूप आनंदी ने कहा कि गांधी आजीवन फिलॉस्फर इन एक्शन रहे। उन्होंने कहा कि गांधी ने क्रांतिकारी परिवर्तन को अपने जीवनकाल में चरितार्थ करके दिखाया। गांधी ने युवाओं को प्रेरित करने में सबसे बड़ी भूमिका का निर्वहन किया था, असहयोग आंदोलन से लेकर सविनय अवज्ञा आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन में गांधी की प्रेरणा से महिलाएं, बच्चे, युवा सभी ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था। प्रो. आनंदी ने गांधी के जीवन से प्रेरणा लेकर जिन महानुभावों की जिंदगी में बदलाव हुए हैं उनमें जेसी कुमारप्पा और जेबी कृपलानी जैसे प्रसिद्ध अर्थशास्त्री थे, और दूसरी तरफ चकरैय्या जैसे दलित य...