नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू फ्लोरिडा पहुंचे हैं, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी मुलाकात हुई। इस दौरान नेतन्याहू की तारीफ में ट्रंप कसीदे पढ़ते नजर आए। उन्होंने नेतन्याहू को युद्धकालीन प्रधानमंत्री कहकर संबोधित किया, जो शानदार काम कर रहे हैं। ट्रंप ने नेतन्याहू के लिए कहा, 'वे युद्धकालीन प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने शानदार काम किया है। उन्होंने इजरायल को बहुत खतरनाक दौर से बाहर निकाला है।' यह भी पढ़ें- यूक्रेन ने पुतिन के घर पर बरसाए 91 ड्रोन, रूस बोला- हमारा टारगेट भी रेडी है राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा, 'सच कहूं तो इजरायल का इस वक्त अस्तित्व भी नहीं होता। यह एक बड़ा बयान है, लेकिन मुझे लगता है कि अगर गलत प्रधानमंत्री होता तो इजरायल मौजूद नहीं होता।' ट्रंप की ये बातें सुनकर उनके बगल में ...