समस्तीपुर, दिसम्बर 22 -- रोसड़ा। सरस्वती शिशु मंदिर, केशवनगर फुलवरिया में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर गणित मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन यूआर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. शिव शंकर प्रसाद सिंह, सचिव विनोद देव, सह-सचिव संजय कुमार पप्पू, प्रधानाचार्य अजय कुमार जयसवाल, विकास कुमार कुंवर एवं राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य अजय कुमार जायसवाल द्वारा कराया गया, जबकि स्वागत एवं सम्मान विद्यालय सचिव विनोद देव ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. शिव शंकर प्रसाद सिंह ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि गणित केवल शैक्षणिक विषय नहीं, बल्कि दैनिक जीवन, समस्या समाधान, तार्किक चिंतन और वैज...