गंगापार, जुलाई 8 -- मांडा/दिघिया, हिन्दुस्तान संवाद। नेवढ़िया विद्युत उपकेंद्र से संबंधित बरहा कला ग्राम पंचायत के केवटान बस्ती में अचानक हाईवोल्टेज तार टूटकर तमाम किसानों के खेतों में गिर गया। जिस समय तार गिरा, उस समय तमाम किसान खेतों में कृषि कार्य कर रहे थे। गनीमत रही कि तार के चपेट में कोई किसान नहीं आया। बरहा कला के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश्वर यादव ने बताया कि गांव में जर्जर व लटकते हाईवोल्टेज तार टूटकर गिरने से साल भर में दो किसानों की मौत हो चुकी है। घटना की जानकारी विभाग को पहले से भी है और बाद में भी लिखित रूप में जर्जर लटकते हाईवोल्टेज तार ठीक करने के लिए अनुरोध किया गया है, लेकिन संभवतः किसी बड़े हादसे का इंतजार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...