नई दिल्ली, अगस्त 24 -- भविष्य में डिवाइस चलाने के लिए न तो ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) की जरूरत होगी और न ही ऐप्स की। इस बात का दावा एलन मस्क ने किया है, जो हमेशा अपने यूनिक आइडियाज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। Elon Musk ने एक बार फिर AI को लेकर अपना विजन शेयर किया है कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, टेक्नोलॉजी की दुनिया का पूरी तरह से बदल देगा। एक्स पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए, जिसमें कहा गया कि xAI का प्लान AI की मदद से पिक्सेल और ऑडियो जनरेट करने के लिए एक ऐसा "एज नोड" बनाना है, जिससे पारंपरिक ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) और ऐप्स की जरूरत खत्म हो जाए, मस्क ने कहा कि यह भविष्यवाणी करना "आसान" था। उनकी बातें स्पष्ट करती हैं कि एआई लोगों के डिवाइस चलाने के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा, जिससे वे ऐप्स के बजाय सीधे एआई से बातचीत करना करना ज्यादा पसंद क...