नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुई बम विस्फोट की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। इसी बीच इस ब्लास्ट से थोड़ी देर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'रेडिट' पर एक यूजर द्वारा की गई एक टिप्पणी सबका ध्यान खींच रही है। इस यूजर ने यहां हुए कार विस्फोट से कुछ घंटे पहले इलाके में भारी पुलिस बल की मौजूदगी पर सवाल उठाया था, और पूछा था, 'क्या दिल्ली में कुछ चल रहा है'। अब उस यूजर की वही पोस्ट इसी शीर्षक से वायरल हो रही है। अपनी पोस्ट के जरिए इस यूजर ने पुरानी दिल्ली के उसी धमाके वाली जगह के पास से गुजरते समय वहां भारी पुलिस बल और सेना की मौजूदगी देखकर यह सवाल पूछा था।दिल्ली विस्फोट से पहले हुई थी यह पोस्ट यह पोस्ट सोमवार शाम करीब 4 बजे 'रेडिट' पर r/delhi नाम के यूज...