नई दिल्ली, अगस्त 6 -- साल 2005 में ईशा कोप्पिकर की 'क्या कूल हैं हम' रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था। सिर्फ पांच करोड़ में बनी इस फिल्म ने 23 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इसमें रितेश देशमुख, तुषार कपूर, नेहा धूपिया और ईशा कोप्पिकर जैसे एक्टर्स शामिल थे। इसमें ईशा ने इंस्पेक्टर का रोल निभाया था। हाल के एक इंटरव्यू में ईशा ने उस पल को याद किया जब फिल्म की रिलीज के बाद एक असली के पुलिसवाले ने उनकी कार रोक ली थी। ईशा ने इंटरव्यू में कहा, 'मुझे याद है जब एक पुलिसवाले ने मेरी कार रोक ली। मैंने अपने ड्राइवर से पूछा कि क्या हुआ? क्या तुमने सिग्नल जंप किया क्या? उसने नहीं कहा। दरअसल, पुलिसवालों को मेरी कार का नंबर तक पता था। जब उसने कार रोकी और विंडो को नीचे करने के लिए कहा और फिर जब मैंने किया तो उसने मुझे सैल्यूट किया औ...