नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा में भाग लिया। इस दौरान भाषण के बीच में टोकने पर वह काफी भड़क गए। राजनाथ सिंह कह रहे थे- सच्चाई यह है कि भारतीय मुस्लिमों ने बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के भाव को... तब तक सदन में कुछ सांसद शोर मचाने लगे। इस पर राजनाथ सिंह भड़क गए और जोर से कहा, 'कौन बैठाने वाला है। कौन बैठाएगा। क्या बात करते हैं। अध्यक्ष महोदय, इनको रोकिए। संसद में चाहे जो बोले, सत्य से थोड़ा परे भी बोले। उस पर शोर-शराबा नहीं मचाना चाहिए। आप बाद में खड़े होकर उसका प्रतिकार कर सकते हैं। यह संदद की मर्यादा है और मैंने सदैव इसका ध्यान रखा है।' राजनाथ सिंह ने अपनी अधूरी बात को पूरा करते हुए कहा, 'सच्चाई यह है कि भारतीय मुस्लिमों ने बंकिमचंद्र चटर्जी के भाव को कांग्रेस या मुस्लिम लीग के नेत...