आजमगढ़, दिसम्बर 30 -- आजमगढ़, संवाददाता। कोडीन कफ सिरप मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर पर एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। वह दीदारगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके विरुद्ध 12 मुकदमे दर्ज हैं। उसने कोडीन कफ सिरप की बिक्री का हिसाब-किताब नहीं दिया था। दीदारगंज थाना क्षेत्र के जेठहरी गांव निवासी विपेंद्र सिंह मार्टीनगंज बाजार में किराए के भवन में मेडिकल स्टोर का संचालन करता था। उसकी फर्म से बड़े पैमाने पर कोडीन कफ सिरप की बिक्री हुई थी। ड्रग इंस्पेक्टर को जांच के दौरान उसकी फर्म एक साल से बंद मिली थी। उसने सिरप की बिक्री का हिसाब-किताब भी नहीं दिया। चार दिसंबर को ड्रग इंस्पेक्टर सीमा वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। उसके विरुद्ध कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने 10 अक्तूबर 2018 को उसकी...