अल्मोड़ा, नवम्बर 7 -- राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को विभिन्न संगठनों ने जन संवाद-परिचर्चा कार्यक्रम किया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य केंद्रीय मुद्दा नहीं बन पाया। रोजगार, पलायन सहित तमाम अन्य जन समस्याएं सामने खड़ी हैं। यहां सुभाष चौक में आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में उपपा केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने राज्य निर्माण की अवधारणा पर प्रकाश डाला। अब तक के आंदोलनों के बारे में जानकारी दी। प्रदेश के सवालों को हल्के में लिया जा रहा है। जल, जंगल, जमीन पर लोगों के अधिकार नहीं हैं। आंदोलनकारी ताकतों ने जो राज्य की परिकल्पना की थी वह साकार नहीं हो सकी है। एडवोकेट दिनेश तिवारी ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है, लेकिन इन 25 सालों में यह केंद्रीय मुद्दा नहीं बन सका। वक्ताओं ने निजीकरण की प्...