लखनऊ, दिसम्बर 29 -- लखनऊ विश्वविद्यालय के बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा विकसित नवाचारी परियोजना कृषि सखी: ए डेटा-ड्रिवन स्मार्ट एग्रीकल्चर डिसीजन सपोर्ट सिस्टम को उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (सीएसटी-यूपी) की इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स प्रोजेक्ट ग्रांट स्कीम 2025-26 के तहत अनुदान के लिए चयनित किया गया है। कृषि सखी परियोजना का प्रमुख उद्देश्य किसानों को फसल चयन, उर्वरक प्रबंधन व सिंचाई योजना जैसे महत्वपूर्ण निर्णयों में डेटा-आधारित वैज्ञानिक सहायता उपलब्ध कराना है। इस परियोजना की अगुवाई बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र रत्नेश त्रिपाठी कर रहे हैं। टीम में कृष्णा यादव, अभिषेक पांडेय एवं आदित्य मौर्य शामिल हैं। छात्र परियोजना से संबंधित कार्य कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हिमांशु पाण्डेय के निर्देशन में संप...