जमशेदपुर, दिसम्बर 28 -- मासूम सी उम्र में जब मां-बाप की छांव सबसे ज्यादा जरूरी होती है, उसी उम्र में सिर से उनका साया उठ जाए तो जिंदगी बोझ बन जाती है। बचपन में ही मां-बाप का साया सिर से छिन जाने के बाद बच्चों की जिंदगी आम बच्चों जैसी नहीं रह जाती। कुछ ऐसे ही हालातों में अनाथ हुआ था जमशेदपुर का एक मासूम बच्चा, जिसे तब शायद खुद भी नहीं पता था कि उसकी आवाज एक दिन उसकी किस्मत लिखेगी। आज वही बच्चा सोशल मीडिया पर इतना वायरल है कि इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है। जमशेदपुर का पिंटू उर्फ धूम 'किरीस का गाना सुनेगा?' गाकर लाखों दिलों को छू रहा है।कौन है 'किरीस का गाना सुनेगा' वायरल बॉय धूम? यह कहानी है उस लड़के की, जिसने बचपन बेहद तंगहाली और अकेलेपन में गुजारा। कूड़ा बिनकर अपना पेट भरता रहा। मां-बाप के गुजर जाने के बाद हालातों के भरोसे पला और बढ़ा। जिंदग...