हरदोई, जून 15 -- हरदोई। युवा लेखक संगीतकार और गीतकार ध्रुव प्रताप सिंह का संकलन कागज पर बिखरी सोच का विमोचन रविवार को नगर पालिका सभागार में हुआ। विमोचन करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर ने युवा रचनाकार ध्रुव को बधाई देते हुए स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं। नगर के ऊंचा थोक निवासी पूर्व सभासद हरी प्रताप सिंह के पुत्र ध्रुव स्नातक अंतिम सेमेस्टर के छात्र हैं और गीत व संगीत के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उनका पहला गीत तूने जो ना कहा पर सोशल मीडिया पर 11 मिलियन व्यूज मिले थे इनकी मुख्य रचनाओं में एक अंग्रेजी नावल द डिमिंग साइलेंस भी शामिल है। युवा रचनाकार का सभागार में उत्साह वर्धन करते हुए जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अब्बाद हुसैन, प्रदेश अध्यक्ष व्यापार संगठन पवन जैन, भाजपा नेता गौरव भदौरिया, मौजूद रहे।

हिंदी ...