नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- साल 2022 में आई 'कंतारा' का प्रीक्वल 'कंतारा: ए लीजेंड चैप्टर-1' सिनेमाघरों रिलीज हो गया है। 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में ऋषभ शेट्टी को 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर और बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड मिला था। ऐसे में लोगों को 'कंतारा: ए लीजेंड चैप्टर-1' से बहुत उम्मीदें हैं। आइए आपको बताते हैं कि 'कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर-1' लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी या नहीं? रिव्यू- कंतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1 डायरेक्टर - ऋषभ शेट्टी एक्टर - ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया, जयराम जॉनर - पीरियड एक्शन ड्रामा रेटिंग - ⭐⭐⭐✰ (3.5/5)कहानी 'कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1' में हमें लगभग 1500 साल पहले की कहानी दिखाई गई है। इसकी कहानी कदंब वंश और एक आदिवासी योद्धा बर्मे (ऋषभ शेट्टी) के इर्द-गिर्द घूमती है। बर्मे अपनी जमीन, परंपराओं और लोग...