भभुआ, जनवरी 22 -- श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के दौरान आचार्य शरद कृष्णा शास्त्री ने कही खरिगांवा शिव मंदिर परिसर में धनेश्वराचार्य के सानिध्य में चल रहा यज्ञ (पेज चार) चैनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के खरिगांवा शिव मंदिर परिसर में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के तीसरे दिन गुरुवार को काफी श्रद्धालु पहुंचे। वृंदावन के कथा वाचक आचार्य शरद कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जो व्यक्ति कथा सुनता है, उसे पारिवारिक अंतरकलह का सामना नहीं करना पड़ता है। अर्थात कथा के माध्यम से व्यथा की मुक्ति अपने आप हो जाती है। उनके विचार बदलते हैं और विचार बदलने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है, जिससे वह खुद ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को बदल देता है। शास्त्री जी ने सत चित आनंद यानी सच्चिदानंद की विवेचना करते हुए भगवान के तीन स्वरूपों का वर्णन किया और कहा कि सत्य ...