नई दिल्ली, अगस्त 18 -- महिंद्रा ग्रुप ने अपने कर्मचारी की ओर से फेसबुक पर पॉलिटिकल लीडर के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी पर कड़ी नाराजगी जताई है। कंपनी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए साफ किया कि वह किसी भी प्रकार की धमकी या गलत व्यवहार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती। दरअसल, बीजू जनता दल की सांसद सुलता देव ने गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि महिंद्रा की नासिक शाखा के मैनेजर और भाजपा कार्यकर्ता सत्यब्रत नायक ने उन्हें फेसबुक पर बलात्कार और हत्या की धमकियां दीं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में अभी तक कोई पुलिस केस दर्ज नहीं हुआ है। बीजेडी सांसद ने कहा कि वह कानून एजेंसियों की ओर से स्वत: संज्ञान लेने का इंतजार कर रही हैं। यह भी पढ़ें- संपत्ति का खुलासा न करने पर हर मामले में रद्द नहीं हो सकते चुनाव परिणाम: SC महिंद्रा ग्रुप की ओर से एक्स...